पाली: हाईवे पर ट्रेलर के टायरों में लगी आग, 12 टायर जलकर खाक
दमकल की दो गाड़ियों ने पाया काबू

पाली : बुधवार देर रात पाली शहर के इंद्रा नगर हाईवे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब मार्बल पाउडर से भरे एक ट्रेलर के टायरों में अचानक आग लग गई। हादसे में ट्रेलर के 12 टायर जलकर खाक हो गए, लेकिन समय रहते पहुंची दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
घटना रात करीब 12:30 बजे हुई जब नागौर के परबतसर से रवाना होकर गुजरात जा रहा ट्रेलर इंद्रा नगर के पास पहुंचा। लगातार चलने और घर्षण के कारण पीछे के टायरों में आग लग गई। ड्राइवर जुनैद पुत्र अब्दुला ने गाड़ी रोक कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई।
स्थिति को देखते हुए किसी ने दमकल को सूचना दी, जिसके बाद पाली और जाडन से दमकलें मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रेलर के 12 टायर जल चुके थे।
हादसे की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस से हेड कांस्टेबल अमराराम, कांस्टेबल अर्जुन और राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त ट्रेलर को हटाकर यातायात को सुचारू किया गया। हादसे के चलते कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई थी। गनीमत रही कि समय रहते आग बुझा दी गई और बड़ा हादसा टल गया।