पाली : बस्तियों की समस्याओं को लेकर वाल्मीकि समाज ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पाली शहर के सर्वोदय नगर, न्यू शक्ति नगर, पटेल नगर, अन्नपूर्णा नगर व शिव शक्ति नगर की वर्षों पुरानी समस्याओं को लेकर वाल्मीकि समाज सेवा समिति पाली के नेतृत्व में बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एक ग्यापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया। ग्यापन में आगामी बरसात पूर्व समस्याओं के समाधान की मांग की गई।
समाजसेवी एडवोकेट विक्रम चंदानी ने बताया कि क्षेत्र में करीब 5 हजार से अधिक घर हैं, लेकिन आज तक इन बस्तियों में पक्की सडकों, जल निकासी, साफ-सफाई व रोशनी जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। ग्यापन में भोलेनाथ मंदिर से मुरली धरी के घर तक सडक निर्माण, अधूरे नाले को पूरा करने, लोर्डिया तालाब से बहते गंदे पानी को रोकने के लिए पाल बनाने, मंदिर परिसर में रंगीन ब्लोक बिछाने, सफाईकर्मी नियुक्त करने, बंद सार्वजनिक लाइटों को दुरुस्त करने, बिजली पोल व सार्वजनिक नल हैंडपंप लगाने और पानी की टंकी निर्माण सहित सडक निर्माण कार्यों की मांग शामिल है।
चंदानी ने कहा कि इन मुद्दों को लेकर वर्षों से प्रशासन, नगर परिषद और जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं हुआ है। इस मौके पर मुकेश कण्डारा, सुरेश जावा, विनोद कुमारतेजी, तख्तसिंह सोलंकी, सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता व बस्तीवासी मौजूद रहे। स्थानीय जनता ने मांग की है कि बरसात से पहले सभी समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाए।