पाली : ‘वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान’ का जोरदार आगाज़, जनभागीदारी से बदल रही जल स्रोतों की तस्वीर

पाली : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप प्रदेशभर में चल रहे ‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’ के तहत पाली जिले में विविध आयोजन किए गए। डिंगाई सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में श्रमदान, पौधारोपण, जल संरक्षण की शपथ, साफ-सफाई अभियान तथा स्वीकृत कार्यों का शुभारंभ और अवलोकन किया गया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और जल स्रोतों की सूरत बदलना है। आमजन, जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों की भागीदारी से अभियान को व्यापक समर्थन मिल रहा है।
पाली मुख्यालय सहित जिलेभर में आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जल संरक्षण की दिशा में सक्रिय योगदान देने की शपथ ली। अभियान के तहत श्रमदान कर जल स्रोतों की सफाई की गई और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। जल संसाधनों के संरक्षण को लेकर सरकार की पहल अब ज़मीन पर दिखाई देने लगी है, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जल स्थिति में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद बढ़ गई है।