पाली: विक्रम सिंह परिहार ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद का कार्यभार संभाला, विद्यालय में हुआ भव्य स्वागत

पाली, 5 मई। हाल ही में संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा मंडल पाली द्वारा मंत्रालयिक संवर्ग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद की आयोजित डी.पी.सी. (विभागीय पदोन्नति समिति) की अनुशंसा पर पदोन्नत कार्मिकों ने सोमवार को कार्यग्रहण किया।
इसी क्रम में विक्रम सिंह परिहार ने महाराणा प्रताप राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पाली में सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने से पूर्व परिहार सेठ मुरलीधर जमनादास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हाउसिंग बोर्ड में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत थे।
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में एक सादे समारोह के तहत उनका सामाजिक व संगठनात्मक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विजेन्द्र सिंह चौहान, प्रधानाचार्य श्रीमती रंजना कुलश्रेष्ठ, श्रीमती शांति चौहान, तेज सिंह पंवार, दीपक सिंह भाटी, राजश्री चौहान सहित कई गणमान्य नागरिक और शिक्षाविद मौजूद रहे।
सामाजिक क्षेत्र से रावणा राजपूत समाज जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह परिहार, महिला सुरक्षा सहयोगी समिति के संस्थापक कुलदीप पंवार, एडवोकेट विक्रम सिंह भैसाणा, प्रेम सिंह परमार, बाबू सिंह परिहार, मोहित वैष्णव, भगवानदास बाबानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने परिहार को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।