21 जून को पाली में भव्य रूप से मनाया जाएगा 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, लाखोटिया सहित धार्मिक स्थलों पर होंगे आयोजन

पाली : 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2025 की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन एक्शन मोड में है। जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री ने सूचना प्रौद्योगिकी संचार विभाग के वीसी रूम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला व ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
इस वर्ष योग दिवस की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” रखी गई है। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम पाली के लाखोटिया उद्यान में आयोजित होगा। इसके अलावा रणकपुर, मानपुरा भाखरी, सोनाणा खेतला जी, ओम आश्रम जाड़न, जवाई जैसे प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर भी भव्य आयोजन होंगे।
वीसी में कलेक्टर मंत्री ने सभी विभागों, उपक्रमों, सामाजिक संस्थाओं और अधिकारियों-कर्मचारियों से आयोजन में शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि योग न केवल स्वस्थ शरीर, बल्कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण में भी सहायक है।
21 जून को सुबह 6 से 8 बजे तक योग सत्र का आयोजन होगा, जिसमें 6:30 से 7:00 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन, और 7:00 से 7:45 तक कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास किया जाएगा। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने योग से संबंधित पोस्टर और पम्पलेट का विमोचन भी किया, जिनमें योग के लाभ व जरूरी जानकारी दी गई है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. बजरंग सिंह, डीएफओ पी. बालामुरुगन, प्रशिक्षु आईएएस बिरजू चौधरी, सीईओ जिला परिषद मुकेश चौधरी, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।